छात्र क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 4 लाख तक की आर्थिक सहायता ( ऋण ) प्रदान करती है।
CCB प्रतिवर्ष बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का निःशुल्क काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन करती है। बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना केवल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं NAAC "A " Grade कॉलेजेस में ही उपलब्ध है |
अतः सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की CCB का आवेदन फॉर्म भरें और इसकी काउंसलिंग में उपस्थित हो कर अपने इच्छानुसार कोर्स का सेलेक्शन करें।
- • काउंसलिंग में आपको बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
- • इस योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कोर्सेस, उसकी योग्यता एवं प्लेसमेंट अवसर के बारे में बताया जायेगा।
- • स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जाती है तथा एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले Documents उपलब्ध करवाया जाता है ।
- • CCB से सलंगन सभी शैक्षणिक संस्थान NAAC "A" Grade, AICTE, UGC, MHRD-Government of India तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित है।
- • CCB किसी भी तरह का कोई शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लेती है। आप इस वेबसाइट पर अपना निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।